शिवपुरी, 31 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगाखेडी में जमीन के विवाद को लेकर लगभग आधा दर्जन आरोपियों ने दो भाइयों पर लाठियाें से हमला कर दिया, जिनमें से एक भाई की मृत्यु हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए मृतक का नाम उदयभान यादव बताया है तथा घायल हुए उसके चचेरे भाई का नाम चंद्रपाल यादव बताया है। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरोपी रामपाल यादव से उदयभान का एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण कल देर शाम आरोपी रामपाल ने अपने लगभग पांच साथियों के साथ उन दोनों भाइयों पर हमला करके लाठियां से पीट-पीट कर दोनों को गंभीररूप से घायल कर दिया।उपचार के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहां उदयभान की मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है