अवैध शराब ब्रिकी करने वाले एवं गद्दीदार के विरूध्द की गयी कार्यवाही 

चौरई ,चौरई पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने वाले एवं गद्दीदार के विरूध्द की गयी कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये जा रहे मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एवं सौरव तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर की टीम को गत दिवस मुखबिर सूचना मिली की ग्राम लख्का पिपरिया में एक व्यक्ति घर के पीछे एक सफेद बोरी में शराब रखे हुये शराब बेचने की फिराक में है। पुलिस द्वारा ग्राम लख्का पिपरिया एक घर के पीछ जाकर दबिश दी गयी जो मौके पर एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसका नाम पूछने पर अपना नाम विजय उर्फ बिज्जू पिका खैरू पाल उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र. 15 लख्का पिपरिया का रहने वाले बताया जिससे मौके पर 48 पाव ओसी कंपनी की अंग्रेजी शराब एवं 148 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 44.640 लीटर कीमती 24520 रूपये की जप्त की गयी उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताया तथा उक्त शराब को सिहोरा माल के गद्दीदार चन्द्रशेखर चौरसिया निवासी सिहोरामाल द्वारा देना बताया गया। उपरोक्त आरोपीगणो के विरूध्द धारा 34 ए. 42 आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

Next Post

इंदौर में अहम बैठक फ़ायर सेफ़्टी के संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी

Tue May 28 , 2024
इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह ने आज इस संबंध में सभी पक्षों की बैठक ली। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like