डालर चने चोरी करने वाली गैंग के सदस्य गिरफ्तार

रात के अंधेरे में किसानो के खते से चुराते थे चने

गैंग के चार सदस्य एवं चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार,

 

वारदात में प्रयुक्त वाहन एवं 19 क्विंटल चना भी किया जब्त,

 

मंडलेश्वर. थाना मंडलेश्वर को दो किसान निवासी धरगाव एवं मोगावा, के बड़ी मात्रा मे डालर चने चुराने वाली गैंग के आरोपियों को पकडऩे में खरगोन पुलिस को सफलता मिली है। अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया ने प्रेस कान्फ्रेस में जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 8 अप्रैल को धरगांव निवासी पीडित किसान व्दारा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरे घर के पास में गार्डन बना हुआ है जिसकी तार फैसिंग कि हुई है। गार्डन तरफ मकान के पास मेरी डालर चने कि फसल लाकर 50 किलोग्राम कि प्लास्टिक की बोरीयो में भर कर कुल 18 क्विटल जिसने 36 बोरिया डालर चने रखे हुए थे। दिनांक 4-5 अप्रैल की मध्य रात्रि में गार्डन में रखी 36 बोरियो में से 20 बोरी डालर चने चोरी हो गए है। रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही मोगावां निवासी अन्य किसान ने भी 28 अप्रैल को प्रकाण दर्ज कराया की ग्राम मोगांवा मे पाटीदार धर्मशाला के सामने मेरा गोडाऊन है। मैने अपनी डालर चने की फसल 27 अप्रैल को लाकर 50-50 किलोग्राम कि प्लास्टिक की बोरीयो में भर कर कुल 13 क्विंटल, 26 बोरी डालर चने गोडाउन में रखे थे। 28 अप्रैल कि सुबह करीबन 7 बजे मे अपने गोडाऊन के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया एवं अन्दर रखे 26 बोरी चने कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिए गए। जिसकी रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

 

 

पुलिस कार्यवाही

उक्त दोनों प्रकरणों में थाना प्रभारी मंडलेश्वर करणसिंह परमार व उपनिरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने का कार्य आरंभ हुआ। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई एवं संभावित सभी सीसीटीवी फूटेजों को देखा गया। इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मण्डलेश्वर के चोरी गये डालर चने कि घटना में उपयोग किया गया अशोक लेलैंड टेम्पो, बाडी चौकी खामखेडा थाना कसरावद में खड़ा है तो तस्दीक हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। मौके पर टेम्पो क्रमांक एमपी-10 जेडडी 1262 पाया गया। चालक ने अपना नाम पता पुछते अपना नाम जितेन्द्र पिता छगन बर्डे जाति भीलाला उम्र 33 साल निवासी डालची धाना बेडिया का होना बताया। जितेन्द्र ने पुछताछ के दौरान थाना मंडलेश्वर के ग्राम धरगांव से दिनांक 4 अप्रैल एवं 28 अप्रैल कि रात में चोरी किए डालर चने के सम्बंध में हामी भर अपने साथी रुखडिया पिता गुलाब ओसवाल जाति भील निवासी देवझिरी चौकी खामखेडा, देवराम पिता केशिया उर्फ केमारिया डाबर जाति भील निवासी देवझिरी चौकी खामखेडा, राकेश पिता राजाराम भुरिया जाति भील निवासी मोहाली थाना कसरावद, धर्मेन्द्र पिता मडिया डावर जाति भील निवासी देवझिरी चौकी खामखेडा, कैलाश पिता रामा परमार जाति भील निवासी देवझिरी चौकी खामखेडा के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया साथ ही थाना बैडिया व थाना ऊन क्षेत्र में भी पुर्व में चने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी जितेन्द्र की निशानदेही पर आरोपी रुखडिया पिता गुलाब ओसवाल, देवराम पिता केशिया उर्फ केशरिया डाबर, राकेश पिता राजाराम भुरिया को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के चने खरीदने वाले सुमेरसिंह पिता शंकरसिंह गिनारे जाति राजपुत निवासी मेन रोड पिपलगोन को भी गिरफ्तार कर चोरी गये 38 बोरी वजनी 19 क्विंटल चने कीमत 2 लाख रूपये एवं अपराध में प्रयुक्त की गयी अशोक लिलेड टेम्पो जप्त किया गया। अपराध में फरार अन्य दो आरोपीयो की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बरिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया राकेश पिता राजाराम भुरिया एवं रूखडिया पिता गुलाब ओसवाल पर थाना कसरावद में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पूर्व अपराध पंजीबद्ध है

 

उक्त कार्यवाही में अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) मनोहर सिंह गवली, थाना प्रभारी करण सिंह परमार, उनि दीपक यादव, सउनि मुकेश यादव, सउनि कैलाश पाटीदार, सउनि सुभाषचंद लोहानी, प्रआर दिनेश रोमडे, संतोष बनडे, आर अनुराग तोमर, धर्मेन्द्र, कुन्दन, भगवान, विजय अहिरवार एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा।

Next Post

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 176 रनों का लक्ष्य

Fri May 24 , 2024
चेन्नई 24 मई (वार्ता) हाइनरिक क्लासन (50), राहुल त्रिपाठी (37) और ट्रैविस हेड (34) की शानदार पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां एम ए चिदंबरम […]

You May Like