जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर। एक महिला डेंटल सर्जन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना ठाकुर बाबा गेट क्रमांक 394 के पठान बाबा मजार के पास की है। जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
गरिमा उर्फ दक्षिता पत्नी पंकज संतवानी जो कि डेंटल सर्जन थी, जवाहरगंज क्षेत्र में स्थित एक निजी क्लिनिक पर प्रैक्टिस करती थी, गत रोज भी क्लिनिक पर गई थी। गत शाम शहर के ठाकुर बाबा गेट क्रमांक 394 के पठान बाबा मजार के पास ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेन के सामने आने से चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।
ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी तो जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। महिला के शव को उठाया व डेड हाउस भिजवाया। सूचना पर महिला के ससुराल व मायका पक्ष के लोग भी पहुंच गए। बताया गया है कि ढाई साल पहले गरीमा की शादी पंकज संतवानी से हुई थी। दोनों का प्रेम विवाह हुआ था।
महिला डॉक्टर के नहीं होने से गत रोज पीएम नहीं हो सका। काफी समय तक परिजनों ने चिकित्सक का इंतजार किया। आज सुबह महिला डॉक्टर के शव का पीएम कराया गया। फिलहाल आत्महत्या का कोई भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।