अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगभग 70 हुई

काबुल, 19 मई (वार्ता) अफगानिस्तान के घोर और फरयाब प्रांतों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगभग 70 हो चुकी है। यह जानकारी अफगान मीडिया ने दी।

शनिवार को, एरियाना न्यूज ब्रॉडकास्टर ने कहा कि घोर में बाढ़ के कारण 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि फरयाब में सात और लोगों की मौत हो गई।

फरयाब में बाढ़ से 18 लोग मारे गए, टोलो न्यूज ब्रॉडकास्टर ने शनिवार को कहा कि सर-ए पोल प्रांत भी आपदा से प्रभावित हुआ है।

Next Post

सूडान में अर्धसैनिक बलों के हमले में 8 नागरिकों की मौत

Sun May 19 , 2024
खार्तूम, 19 मई (वार्ता) मध्य सूडान के गीज़िरा राज्य के एक गांव पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में कम से कम आठ नागरिक मारे गए। यह जानकारी एक प्रतिरोध समिति ने शनिवार को दी। गीज़िरा राज्य की राजधानी वाड मदनी में प्रतिरोध समिति ने अपने फेसबुक पेज […]

You May Like