मादक पदार्थ की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार

28 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, मोटर सायकिल जप्त

 

नीमच। अवैध मादक पदार्थ घरपकड व नशे के कारोबारियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज जादौन के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना जीरन द्वारा 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 किलो अवैध डोडाचूरा कीमत 2,80,000/- रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 17.05.2024 को पुलिस थाना जीरन द्वार मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए चीताखेडा जीरन तीराहा बालाजी मंदिर के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी 1- विजयदास पिता शंकरदास बैरागी उम्र 21 साल नि0 बरखेडा गर्जुर थाना जीरन जिला नीमच, 2-अजयसिंह पिता भारतसिंह सिसोदिया उम्र 27 साल नि0 बरखेडा गुर्जर थाना जीरन जिला नीमच के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 28 किलोग्राम डोडाचुरा एवं मोटर सायकिल एमपी 44 एमएम 4794 जप्त किया गया है, प्रकरण में अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पिता मनोहरसिंह राजपुत नि0 बरखेडा गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में थाना जीरन पर अपराध धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा तीनो आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

सराहनीय कार्यवाही उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन व थाना जीरन की पुलिस टीम की सराहनीय भुमिका रही।

Next Post

मंडी में भिड़े हम्माल, तलवार लहराई

Sat May 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लहसुन की बोरी खोलने पर हुआ विवाद, चार के खिलाफ मामला दर्ज, हड़ताल करेंगे व्यापारी   नवभारत न्यूज़ नीमच। कृषि उपज मंडी में शुक्रवार शाम को तलवार मारने से एक हम्माल घायल हो गया। मंडी में अंतिम […]

You May Like