दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन। भैरवगढ़ जेल में बंद भाई से मिलकर लौट रहे युवक को दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। युवक के साथ मारपीट की गई थी। मामला 2 थानों के बीच उलझा था। जांच के बाद जीवाजीगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बुधवार रात दुर्लभ गैंग के 2 सदस्यों के साथ एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जानसापुरा में रहने वाला उमर पिता आजम का भाई भैरवगढ़ जेल में बंद है। 30 अप्रैल को वह भाई से मिलने जेल गया था। जहां से लौटते वक्त जीवाजीगंज थाना क्षेत्र से उसका अपहरण दुर्लभ गैंग से जुड़े डोरेमोन उर्फ कुणाल ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर कर लिया था। उमर को चिमनगंज थाना क्षेत्र के सांदीपनी आश्रम मार्ग पर बने धवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज के पास लाकर मारपीट की गई थी और जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामला चिमनगंज थाने पहुंचा था, जहां उमर को भैरवगढ़ से लौटते वक्त जीवाजीगंज क्षेत्र से अगवा किया जाना सामने आया। चिमनगंज पुलिस ने मामला जीवाजीगंज थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस ने अपनी जांच पूरी करने के बाद 9 मई को डोरेमोन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की। बुधवार रात डोरेमोन के साथ एक नाबालिग और साथी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उमर शहनवाज ग्रुप से जुड़ा हुआ है। शहनवाज ग्रुप ने ही दुर्लभ कश्यप की हत्या की थी। मामले में जीवाजीगंज टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार ने डोरेमोन उर्फ कुणाल के साथ उसके साथियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उनका कहना था कि मामला मारपीट का था।

Next Post

परिवारवादी गठबंधन के नेताओं की नीति है ‘फैमिली फर्स्ट’: शाह

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अमेठी 17 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया गठबंधन परिवारवादी दलों का एक समूह है जिनकी नीति देश हित की बजाय परिवार के लोगों का भला करना है। पार्टी प्रत्याशी […]

You May Like