सौन्द्रर्यीकरण में नेचुरल डेवलपमेंट का विशेष ध्यान रखें

महापौर द्वारा सड़क सौन्द्रर्यीकरण कार्य की समीक्षा बैठक
शहर की अन्य मुख्य सड़कों के निर्माण के संबंध में भी की समीक्षा

इन्दौर:महापौर द्वारा सड़क सौन्द्रर्यीकरण कार्य की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में महापौर ने सौन्द्रर्यीकरण के तहत नेचुरल डेवलपमेंट का विशेष रूप से रखे ध्यान रखने के निर्देश दिए. शहर की अन्य मुख्य सड़कों के निर्माण के संबंध में भी समीक्षा की.महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम मुख्यालय में रीगल चौराहे से मधुमिलन चैराहे तक तथा अग्रसेन चैराहे से नवलखा होते हुए तीन ईमली चैराहे तक सड़क सौन्द्रर्यीकरण एवं स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर केपिटल इनवेस्टमेंट 2023-24 में स्वीकृत इन्दौर शहर के मास्टर प्लान की प्रमुख सड़कों के कार्य की समीक्षा बैठक की.

बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, नगर तथा ग्राम विकास के संयुक्त संचालक शुभाशीष बैनर्जी अधीक्षण यंत्री डी.आर. लौधी एवं अन्य अधिकारी तथा कंसलटेंट एवं ऐजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. महापौर भार्गव ने रीगल चैराहे से मधुमिलन चौराहे तक तथा अग्रसेन चौराहे से नवलखा होते हुए तीन ईमली चैराहे तक सड़क सौन्द्रर्यीकरण की समीक्षा के दौरान मधुमिलन से शिवाजी प्रतिमा चौराहे तक सड़क को भी सौन्द्रर्यीकरण के कार्य में सम्मिलित करने के निर्देश दिये. वर्तमान स्थल पर सौंदर्यीकरण नेचुरल डेवलप करने हेतु यथोचित स्थान पर बड़े-बड़े पेड़ लगाने तथा बैठने के लिए आकर्षक फर्नीचर स्ट्रीटलाईट, फूटपाथ पर पेव्हर ब्लॉक्स के साथ ही सौलर सिस्टम से लाईट व्यवस्था डिजिटल कियोक्स लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये.
23 प्रमुख सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू करें
महापौर श्री भार्गव द्वारा स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर केपिटल इनवेस्टमेंट 2023-24 में स्वीकृत इन्दौर शहर के मास्टर प्लान के अन्तर्गत 23 प्रमुख सड़कों के कार्य के वर्तमान स्थिति एवं समीक्षा की गई तथा इन सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू करने निर्देश दिये गये

Next Post

हर ज़िले में एक गौशाला को आदर्श बनाये पशुपालन विभाग

Fri May 17 , 2024
संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिया टारगेट किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के काम में तेज़ी लाने के निर्देश इंदौर:संभागायुक्त दीपक सिंह ने पशुपालन विभाग को टारगेट दिया है कि वे प्रत्येक ज़िले में एक गौशाला को आदर्श रूप में स्थापित करें. संभागायुक्त आज संभाग के सभी ज़िलों में पशुपालन विभाग के […]

You May Like