मुरैना: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत एक बेटे ने अपने माता पिता पर बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया। हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हत्या के पीछे के कारण के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपित नशेड़ी है और पिता से नशे के लिए पैंसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की अर्गल वाली गली में रहने वाले रवि उर्फ गुड्डू रहते हैं और उनका बेटा सुधांशु नशेड़ी है। सुबह सुधांशु ने पिता रवि से नशे के लिए पैसों की मांग की। इसी काे लेकर उसका विवाद होने लगा। इसी दौरान सुधांशु ने बेसबॉल के बल्ले से पिता पर हमला करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसकी मां शकुंतला अपने पति को बचाने के लिए आई तो आरोपित बेटे ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि सुधांशु को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था। लेकिन वहां से आने के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ। वह रोजाना ही अपने पिता से नशे के लिए पैसों की डिमांड करता था।