द बर्निंग कार जलकर खाक,चालक और सवारी सुरक्षित 

नवभारत न्यूज

सीधी 16 मई ।बहरी से सीधी आते समय कुचवाही के पहले एक चलती कार में अचानक आग लगने से जहां द बर्निंग कार जलकर खाक हो गई। वहीं कार चालक और उसमें बैठे सवारी सुरक्षित बच गये।चालक की सूचना पर फायर ब्रिगेड आग बुझाने मौके पर पहुंचा तो जरूर किंतु तब तक में कार बुरी तरह से जल चुकी थी। घटना बीती रात 12 बजे की बताई गई है। जानकारी के अनुसार बहरी स्थित राकेश मोटर्स से काम काज निबटा कर जब राकेश गुप्ता रेनाल्ट की क्लैम्बर कार क्रमांक एमपी 53 सीए 4838 से रात में कुचवाही की ओर लौट रहे थे। तभी पडरिया में अचानक अगले हिस्से से आग की लपट उठती दिखाई दी, जिस पर कार को को तत्काल रोक आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु वहां कोई साधन न दिखा। इसी दौरान सौ नम्बर और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। जहां फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक कार बुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कार में किस कारण से आग लगी यह तो पता नहीं चल पाया पर जानकार भीषण गर्मी को वजह मान रहे हैं। चलते वाहन में आग लगने की पहले भी कई घटना हो चुकी हैं पर इस वर्ष की शायद यह पहली घटना है। फिलहाल कार में सवार चालक समेत एक अन्य आग से बच गए हैं। घटना में केवल कार ही खाक हो गई है।

००००००००००

Next Post

सैकड़ों उपभोक्ताओं को नहीं मिला अप्रैल का बिजली बिल

Thu May 16 , 2024
० सब्सिडी से बाहर करने विद्युत मंडल के अधिकारियों ने किया कमाल, मीटरों की रीडिंग लेने में दिखाई गई लापरवाही नवभारत न्यूज सीधी 16 मई। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने का बिजली बिल का मैसेज नहीं मिला। जब इस संबंध में प्रभावित उपभोक्ताओं […]

You May Like