खाई में गिरा धान से लोड ट्रक, बाल-बाल बचे ड्राइवर -कलीनियर

 

नवभारत न्यूज

सीधी15 मई। जिले के कमर्जी थानांतर्गत अमिलिया- पटपरा मार्ग मे बीती रात धान लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर व क्लीनर बाल -बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार 14 मई मंगलवार की रात्रि करीब 11.30 बजे धान से लोड ट्रक अमिलिया की तरफ से चुरहट वेयर हाउस जा रहा था । कमर्जी थाना के ग्राम मुर्दाडीह इमली टोला के समीप ट्रक मोड़ व चढ़ाई होने की वजह से मुड़ नहीं पाया और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।हादसे के दौरान धान के बोरे से लोड ट्रक चारो खाने चित्त हो गया और उसके सभी पहिए ऊपर हो गए। वहीं ड्राइवर -क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई । घटनास्थल में धान के बोरे चारों तरफ बिखर गए।

Next Post

कोचिंग संस्थान के बच्चों को पुलिस ने सायबर अपराध से बचने किया जागरूक 

Wed May 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुंवर अर्जुन सिंह सामुदायिक भवन में किया गया आयोजन नवभारत न्यूज सीधी15 मई।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में सायबर सेल सीधी द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने […]

You May Like

मनोरंजन