सड़क हादसे में भाजपा नेता की मृत्यु

रायसेन, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। वह रायसेन भाजपा की जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने आज बताया कि रायसेन जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश किरार कल देर रात्रि उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी विदिशा रोड पर खनपुरा के पास उनकी गाड़ी पंचर हो गयी। पंचर बनवाने के लिए जब वह कार से उतरे तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और गंभीर घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात वाहन की रात से ही तलाश की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज़ चेक किए जा रहे हैं।

Next Post

एमपी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कांफ्रेंस

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   13 मई को एमपी में 16 जिलों में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा…   *रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, मंदसौर, खंडवा और देवास लोकसभा सीट पर होगा मतदान*   8 लोकसभा सीटों कुल 74 कैंडिडेट […]

You May Like