जांच टीम की भनक लगते ही रिकॉर्ड लेकर गायब हुआ सचिव

तात्कालीन सरपंच सचिव पर लगा आर्थिक गड़बड़ी का आरोप
उपसरपंच की शिकायत पर हुई कार्यवाही
छिंदवाड़ा/ परासिया। जनपद पंचायत परासिया की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत इकलेहरा में सरपंच सचिव द्वारा की गई आर्थिक गड़बड़ी की परत दर परत खुलती जा रही है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा गठित टीम जब पंचायत पहुंची तो पंचायत सचिव पंचायत का रिकॉर्ड लेकर ही गायब हो गया। पांच सदस्य टीम द्वारा पंचायत में हुए भ्रष्टाचार और आर्थिक गड़बड़ी का पूरा खुलासा अपने जांच प्रतिवेदन में करते हुए स्पष्ट लिखा गया है कि पंचायत सचिव द्वारा पंचायत में उपलब्ध रिकॉर्ड को जब तलब किया गया तो सचिव रिकॉर्ड लेकर गायब हो गया। विदित हो को ग्राम पंचायत इकलेहरा के उपसरपंच फकरूल सिद्दीकी ने बीते दिनों पंचायत में हुए निर्माण कार्य सहित बिजली उपकरण खरीदी में गड़बड़ी को लेकर शिकायत जनपद पंचायत परासिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की थी लेकिन लंबा समय बीत जानें के बाद जांच नहीं होने पर उनके द्वारा मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सी ई ओ जिप. ने सी ई ओ ने उपयंत्री, पी सी ओ, खंड पंचायत अधिकारी एवं सहायक यंत्री जनपद पंचायत परासिया की टीम बनाकर बिंदु वार शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था। जांच के बाद टीम द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन में बताया गया की तत्कालीन सरपंच चुन्नी साहु एवं सचिव संपत नागवंशी द्वारा नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य किया गया तथा लाखों के बिजली उपकरण खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की गई है।
जांच प्रतिवेदन में हुआ खुलासा 0000000
ग्राम पंचायत इकलहरा का स्थल निरीक्षण कर सरपंच इकलहरा एवं आवेदक उप सरपंच इकलहरा फकरूल सिद्धीकी के कथन लिये गये । सचिव को सूचना होने के उपरांत भी अनुपस्थित पाया गया जिससे जांच दिनांक को
अभिलेखों का अवलोकन नही किया जा सका बिन्दुवार जांच प्रतिवेदन निम्नानुसार है। 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत वर्ष 2020-2021 में जगदीश के घर से हनुमान मंदिर तक निर्मित सी.सी. रोड का स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल पर उक्त सी.सी. रोड की नपाई की गई जिसकी लंबाई 170.25 मीटर लम्बाई में पाई गयी रोड के एक तरफ नाली बनाया जाना पाया गया निर्देश देने के उपरांत भी सरपंच सचिव के द्वारा माप पुस्तिका जांच हेतु प्रस्तुत नही की गई एवं उक्त रोड पर व्यय की गई राशि संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया जिससे व्यय राशि का आकलन नही किया जा सका। जिसकी तकनीकी स्वीकृति मनरेगा मद से 1.05 लाख एवं 14 वां वित्त 6.12 सी.सी. कुल राशि 7.20 है।
चुकि कार्य के मूल्यांकन एवं आहरण संबंधी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नही किए गए अत: व्यय की गई राशि में अंतर है। जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त बिन्दु में की गई शिकायत सही प्रतीत होती है। जिसके लिए तत्कालीन सरपंच चुन्नीलाल साहू एवं सचिव संपत नागवंशी जिम्मेदार है।
वर्ष 2022 2023 एवं 2023 2024 में ग्राम पंचायत द्वारा खरीदे गये स्ट्रीट लाईट के प्रमाणकों का अवलोकन करने पर पाया गया कि उक्तानुसार 175159/- राशि स्ट्रीट लाईट हेतु व्यय किया जाना पाया गया। सचिव संपत नागवंशी को उक्त कार्य हेतु आमंत्रित किये गये कोटेशन की प्रति ग्राम पंचायत की बैठक पंजी एवं स्टाक पंजी जांच हेतु प्रस्तुत करने हेतु कार्यालयीन पत्र क्रमांक 2812 दिनांक 05/02/2024 द्वारा निर्देशित किये जाने के उपरांत भी उक्त अभिलेख जांच हेतु प्रस्तुत नही किया गया। जिसके लिए सचिव संपत नागवंशी जिम्मेदार है। व्यय की गई उक्त राशि आक्षेपान्तर्गत है। ग्राम पंचायत द्वारा सामग्री क्रय करने में भण्डार क्रय नियमों का पालन नही किया जाना पाया गया।

Next Post

एफआईआर कराने से मुकरा प्रबंधन

Fri May 10 , 2024
उरधन ओसी प्रबंधक और ठेकेदार के बीच विवाद का मामला छिंदवाड़ा/परासिया। वेकोलि पेंच क्षेत्र की उरधन ओपन कास्ट खदान में प्रबंधक और ठेकेदार के बीच हुए विवाद के बाद प्रबंधक मामले की एफ आई आर कराने से मुकर गया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिन उरधन ओपन कास्ट खदान […]

You May Like