उरधन ओसी प्रबंधक और ठेकेदार के बीच विवाद का मामला
छिंदवाड़ा/परासिया। वेकोलि पेंच क्षेत्र की उरधन ओपन कास्ट खदान में प्रबंधक और ठेकेदार के बीच हुए विवाद के बाद प्रबंधक मामले की एफ आई आर कराने से मुकर गया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिन उरधन ओपन कास्ट खदान में हुए विवाद की सूचना प्रबंधक द्वारा देते हुए ठेकदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था लेकिन घटना के दूसरे दिन प्रबंधक ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। प्रबंधक द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई से इंकार करने के मामले को लेकर यह भी माना जा रहा है की पेंच प्रबंधन उरधन प्रबंधक की कार्यप्रणाली को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहा था। जिसका कारण है की इस पुरे मामले से पेंच प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ लिया। विदित हो कि बीते दिन उरधन ओपन कास्ट में पदस्थ खान प्रबंधक और ठेकेदार के बीच बिलिंग में हस्ताक्षर को लेकर मामला मारपीट तक पहुंच गया था।
इनका कहना है00000000000000000
इस पुरे मामले की विभागीय स्तर पर जांच कराकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की जावेगी।
निर्मल कुमार
महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र