कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की सीआरपीएफ जवानों से पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं को लेकर बहस

ग्वालियर: ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की सीआरपीएफ जवानों से पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं को लेकर जमकर बहस हो गई। वरिष्ठ अधिकारियो ने पाठक को आश्वासन देकर शांत कराया।

ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण पाठक और भाजपा के भारत सिंह कुशवाहा के बीच है। कम्पू स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की सुरक्षा जवानों से पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं को लेकर बहस हो गई। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Next Post

बुजुर्ग दंपत्ति ने वोट डालने के बाद कहा - लोकतंत्र के महापर्व में भी हम साथ-साथ हैं, आप भी आइए

Tue May 7 , 2024
ग्वालियर: जब से हमने दांपत्य जीवन में कदम रखा है तब से हर सुख-दुख को साझा करते आए हैं। आज हम दोनों उसी भाव के साथ वोट डालने आए हैं। लोकतंत्र के महापर्व में भी हम साथ-साथ हैं।यह कहना था जीवन की आखिरी दहलीज पर खड़े श्रीमती शकुंतला- श्री लखनलाल […]

You May Like