साओ पाउलो, 06 मई (वार्ता) दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के बड़े हिस्से में आए भयंकर तूफान कारण 19 अप्रैल से अब तक कम से कम 75 लोगों की मौत हुयी है।
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
एजेंसी ने कहा कि 155 अन्य लोग घायल हुए हैं और 103 अभी भी लापता हैं, जबकि राज्य के 496 शहरों में से 334 में से 107,600 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा से लगा यह राज्य रिकॉर्ड बारिश से तबाह हो गया है।
गुएबा नदी के तट टूट जाने के कारण राज्य की राजधानी पोर्टो एलेग्रे में अभूतपूर्व बाढ़ आई।
नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार लगभग 7,80,000 निवासी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
हजारों लोगों को हेलिकॉप्टरों द्वारा बचाए जाने की उम्मीद में नावों से अपने घरों से भागने या छतों पर चढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को लेकर कहा कि उनका राज्य “युद्ध स्थल” के रूप में तब्दील हो गया है।