रफ़ा में रफाह ब्रिगेड का कमांड जारब मारा गया: इज़रायली सेना

यरुशलम, 05 मई (वार्ता) इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि इस्लामिक जिहाद रफाह ब्रिगेड के एक वरिष्ठ कमांडर ऐमन ज़ारब दक्षिणी गाजा के रफाह पर हवाई हमले में मारा गया।

आईडीएफ ने शनिवार को कहा, “ज़ारब ने 07 अक्टूबर को किबुत्ज़ सूफ़ा और गाजा पट्टी की सीमा से लगी सूफ़ा सैन्य चौकी पर हमले के दौरान इस्लामिक जिहाद की विशिष्ट सेनाओं को निर्देशित किया था। ज़ारब ने कई हमलों का नेतृत्व किया था। बयान के अनुसार उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायली सेना के खिलाफ लड़ाई के लिए इस्लामिक जिहाद को तैयार करने का काम किया था। आईडीएफ ने कहा कि ज़ाराब के साथ हमले के दौरान दो अन्य इस्लामिक जिहादी मारे गए।

Next Post

पूर्वी कांगो में शरणार्थी शिविरों पर बमबारी में मरने वालों की संख्या 14 हुयी

Sun May 5 , 2024
किंशासा, (वार्ता) पूर्वी कांगो पूर्वी कांगो के उत्तरी किवु प्रांत में विस्थापित लोगों के तीन शिविरों पर हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है और 35 अन्य लोग घायल हुए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 23 मार्च मूवमेंट (एम23) के विद्रोहियों […]

You May Like