गाजा के मेयर अल-मुगारी की इजरायली हमले में मौत

गाजा, 07 जून (वार्ता) मध्य गाजा के नुसेरत शरणार्थी शिविर के फिलिस्तीनी मेयर इयाद अल-मुगारी की गुरुवार को इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई।

यह जानकारी फिलिस्तीनी चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने दी है।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि श्री अल-मुगारी के साथ उनके परिवार के कई अन्य सदस्य भी इजरायली हमले में मारे गए हैं।

चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि श्री अल-मुगारी के शव को मध्य गाजा के डेर अल-बलाह शहर के अल-अक्सा अस्पताल में रखा गया है।

सूत्रों ने बताया कि हमास आंदोलन के कार्यकर्ताओं में से एक श्री अल-मुगारी को सर्वसम्मति से मेयर नियुक्त किया गया था।

श्री अल-मुगारी की मौत नुसेरत शिविर में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी से संबद्ध एक स्कूल पर इजरायली हमले में लगभग 35 फिलिस्तीनियों की हत्या के कुछ घंटों बाद हुई।

उधर, इजराइल ने कहा कि हमास और इस्लामिक जिहाद के ‘आतंकवादी’ स्कूल के अंदर घुस गए हैं।

आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को कम करने के लिए इजरायल की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल की सीमा में घुसकर और गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर रॉकेट दागकर हमला किया था, जिसमें 12 सौ से अधिक लोग मारे गए थे।

इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था।
इसके बाद से इजरायल जवाबी कार्रवाई में हमास के खिलाफ गाजा में हमले कर रहा है।

Next Post

राफा के निकट सुरंग में पांच इजरायली सैनिक मारे गए: हमास

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, 07 जून (वार्ता) हमास के सशस्त्र शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड ने कहा है कि उसने राफा के पास इजरायली बलों की ओर जाल के रूप में स्थापित एक सुरंग के प्रवेश द्वार को उड़ा दिया और अंदर […]

You May Like