
मुरैना, 29 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ऐंती ग्राम में स्थित प्राचीन शनिधाम मंदिर पर आयोजित मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति के लिए भगवान श्री शनिदेव के दर्शन किये और प्रार्थना की।
शनिधाम मंदिर में शनिदेव के दर्शन करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के अलावा कई न्यायाधीश एवं गणमान्य नागरिक पहुंचे। इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, भोपाल और कोटा से भी श्रद्धालु शनि की शरण में पहुंचे।
यहाँ जिला प्रशासन द्वारा की गई माकूल व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशन में पुलिस व राजस्व विभाग तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करते रहे। पुलिस अधीक्षक समीर सौरव द्वारा पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्थायें की गई।चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। यहाँ दो पालियों में 500 पुलिस कर्मचारी और अन्य विभागाें के 700 कर्मचारियों को तैनात किया गया। विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। मेले को 4 सेक्टरों में विभाजित किया गया, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने मेले में अलग-अलग स्थानों पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था कर रखी है।
कलेक्टर अंकित अस्थाना और सेवानिवृत्त आईएएस एम के अग्रवाल ने रात्रि में शनि मंदिर पहुंचकर अभिषेक किया और मंदिर के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये गये। शनिदेव के दर्शन करने की उचित व्यवस्था की गई है। शनि मेला में भण्डारें लगाये गये हैं, जहां श्रद्धालु ने प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। मेले में पेयजल से लेकर अस्थाई हॉस्पीटल, एम्बूलेंस, डॉक्टर्स, सुरक्षा गार्ड, मार्गदर्शक एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखे हुये हैं।