हास्पीटल इनफेक्शन कंट्रोल पर तीन दिवसीय कान्फ्रेंस कैंसर चिकित्सालय में कल से

ग्वालियर: कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर, शीतला सहाय इंस्टिटयूट आफ मेडीकल साइंसेज ग्वालियर, पीजी कालेज आफ नर्सिंग के संयुक्त प्रयासों से इंडियन मेडीकल एसोसियेशन ग्वालियर शाखा, मप्र नर्सिंग होम एसोसियेशन ग्वालियर ट्रेड नर्सेज एसोसियेशन आफ इंडिया मप्र शाखा के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय हास्पीटल इंनफेक्शन कंट्रोल कान्फ्रेंस का आयोजन कैंसर चिकित्सालय के सभागार में 3 मई से पांच मई तक किया जा रहा है।उक्त जानकारी बुधवार को पत्रकारों से साझा करते हुये संरक्षक डा बीआर श्रीवास्तव, आईएमए ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष डा प्रशांत लहारिया डॉ. अचला सहाय ने बताया कि विगत वर्षों से हास्पीटल रिलेटेड इन्फेक्शन जिन्हें हेल्थ केयर एसोसियेटेड इन्फेक्शन एचसीएआई कहते हैं, के मरीज बढ रहे हैं। इन रोगियों के चलते जहां अस्पताल में उनका भर्ती रहने का समय बढ रहा है और उनकी कास्ट आफ केयर यानी खर्चा भी बढता जा रहा है। इसका डाटा 2000 से 2015 के बीच ज्यादा आया है।
कान्फ्रेंस की सचिव डा गुंजन श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्थ केयर एसोसियेटेड इन्फेंक्शन से एक वर्ष में लगभग एक लाख से अधिक रोगी प्रभावित होते हैं जिसमें से अधिकतर रोगियों की मृत्यु गंभीर रोगों से हो जाती है। उन्होने बताया कि चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टॉफ और समाज के द्वारा संक्रमण के रोकथाम के उपाय को अपनाते हैं और पालन करते हैं तो इस इन्फेक्शन को रोका जा सकता है।
डॉ. गुंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में देशभर से अनेक विशेषज्ञ भाग लेंगे। जिसमें डॉ. जतिन आहूजा अपोलो हास्पीटल दिल्ली, डॉ. नीलम सचदेवा दिल्ली, डॉ. परमिदंर कौर गिल चंडीगढ, डॉ. ओपी सक्सैना भोपाल, डॉ. विकास मिश्रा भोपाल, डॉ. निधि गुप्ता रायपुर, डॉ. असीम रंगनेकर भोपाल, डॉ. सोनल शर्मा दिल्ली, डॉ. वैभव मिश्रा ग्वालियर, डॉ. केपी रंजन ग्वालियर, डॉ. सुनीता लारेंस भोपाल, डॉ. माया पाटलिया इंदौर, डॉ. रिम्पल शर्मा एम्स जम्मू, डॉ. शिवम श्रीवास्तव दिल्ली को आमंत्रित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में डॉ अर्चना श्रीवास्तव डायरेक्टर पीजी कालेज आफ नर्सिंग, डॉ एसपी त्रिपाठी, डॉ मोनिका दीवान, डॉ संतोष कुमार, श्रीमती सिउली सरकार, सुश्री मीरा श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, नीरज बंसल, डॉ नेहा दुबे आदि मौजूद रहे।

Next Post

ममता ने दिल्ली के भाजपा नेताओं को प्रवासी पक्षी करार दिया

Thu May 2 , 2024
कोलकाता 02 मई (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के लिए यहां आने वाले दिल्ली समेत राज्य के बाहर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को प्रवासी पक्षी करार दिया है। सुश्री बनर्जी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा , “ […]

You May Like