नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवीन जिंदल ने शुक्रवार को पंजाब के लुधियाना में 13 मार्च को कर्नल पुष्पेन्द्र और उनके पुत्र के साथ पुलिसकर्मियों के मारपीट करने मामला उठाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
श्री जिंदल ने शून्य काल के दौरान यह मामला उठाते हुये कहा कि देश की सीमाओं और समाज की रक्षा करने वाले वीर जवानों के साथ इस तरह की घटना बहुत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों को न तो दंडित किया गया और न ही पीड़ितों को न्याय मिला। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया और त्वरित कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने, आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।
भाजपा के डाॅ विनोद कुमार बिंद ने भदोही के कालीन उद्याेग की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये वहां उद्यमियों की सहूलियत के लिये कैंपस निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की इस कैंपस का निर्माण जल्द कराया जाये, जिससे कालीन उद्यमियाें की दिक्कतों को दूर किया जा सके।
समाजवादी पार्टी के छोटे लाल ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में सड़कों की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया और वहां चार लेन की लंबित सड़कों के निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने की मांग की।