भिण्ड, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव कस्बे के एक प्लॉट में बने कमरे में आज युवक का शव परिस्थितियों में मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक प्लॉट में कमरा बना हुआ है, जिसकी छत का आधा हिस्सा खुला है। पिछले कुछ दिनों से वहां से दुर्गंध आ रही थी, जिससे आसपास के लोगों को संदेह हुआ। कमरे के बाहर ताला लगा था, जिससे लोगों को लगा कि अंदर कोई मृत जानवर होगा। लेकिन, जब प्लॉट मालिक ने ताला खोला, तो अंदर सियाराम ओझा निवासी औरैया, इटावा, उत्तर प्रदेश का शव पड़ा मिला। सिर फंदे पर लटका था, वहीं बॉडी जमीन पर पड़ी मिली।
पुलिस जांच में पता चला कि सियाराम ओझा पिछले 20 दिनों से लापता था। शव की पहचान उसकी बहन सुखदेवी ने
की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो विस्तृत जांच करेगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।