नवभारत,न्यूज
दमोह. जिले में 7 मार्च 2025 को थाना दमोह देहात में पदस्थ आरक्षक नितिन राज ने ड्यूटी के दौरान एक 15 वर्षीय बालक को देखा.बालक ने हाथ देकर आरक्षक को रोका और अपना नाम- अरुण पिता खेमराज पाल, निवासी राजापुर, जिला पन्ना का होना बताया. बालक की स्थिति देख आरक्षक नितिन ने उसे सहानुभूति दिखाते हुए उसे थाना दमोह देहात लाकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के माध्यम से जिला पन्ना के थाना कोतवाली से संपर्क किया.
जांच में पाया गया कि इस बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट जिला पन्ना के थाना कोतवाली में पहले से दर्ज थी. पुलिस ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बालक के परिजनों को सूचित किया.परिजनों को थाना दमोह बुलाया गया और उनके आने पर बालक को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया जाएगा.
यह घटना पुलिस प्रशासन की तत्परता और निष्ठा को दर्शाती है, जो समाज की सुरक्षा और भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. पुलिस विभाग ने इस प्रकार के कार्यों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित उनके परिवार के पास लौटाया जाए, जिससे समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे.