घट्टिया। घट्टिया तहसील के ग्राम सलामता के तालाब में पवन बाथम पिता राजेंद्र बाथम निवासी ग्राम बनेडिया तहसील देपालपुर उम्र 19 वर्ष अपने साथी महेश के साथ सुबह 6 बजे मछली पकडऩे के लिए नाव से गया था इसी दौरान पवन नाव सहित तालाब में डूब गया।
परिजनों ने खोज की परंतु मिला नहीं उसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर तत्काल नायब तहसीलदार राजेश चौहान, पुलिस उपनिरीक्षक शैलेंद्रसिंह अलावा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की उसके बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम को सूचना दी। सुबह 10 बजे एसडीईआरडी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पंरतु तालाब गहरा होने के कारण शाम 6 बजे तक पवन बाथम का कोई पता नहीं चल सका। खबर लिखे जाने तक ना तो नाव मिली ना ही पवन मिला। पवन बाथम अपने मौसा चुन्नीलाल के यहां रहता था उसके माता पिता का देहांत हो चुका है।
मौके पर नायब तहसीलदार राजेश चौहान, पुलिस उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह अलावा, पटवारी रंजीतसिंह, कैलाश लोधा सहित एसडीईआरएफ की टीम मौके पर मौजूद थी।
इनका कहना है
आज सुबह सलामता में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने की सूचना प्राप्त हुई मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया। उज्जैन से एसडीईआरफ की टीम को बुलाया गया। उसके बाद सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया रेस्क्यू जारी है।
-राजेश चौहान, नायब तहसीलदार