ग्वालियर: सिंधिया स्कूल, दुर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का क्रिकेट मैच आज सुबह प्रारम्भ हो गया। सिंधिया स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह ने टॉस करके इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।आज विभिन्न मैचों के लिए विद्यालय के तीन क्रिकेट फील्ड का चयन किया गया था जिसमें आज तीन-तीन मैच खेले गए। ये सभी मैच 20-20 ओवर के थे।मॉडल स्कूल, नई दिल्ली में टॉस जीतकर डेली कॉलेज, इंदौर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 210 रन बनाए। मॉडर्न स्कूल के तन्मय चौधरी ने 60 और राघव ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। डेली कॉलेज की पूरी टीम 83 रनों के स्कूल पर ही सीमेंट गई। इस प्रकार मॉडर्न स्कूल 127 रनों से या मैच जीत गया।
दूसरे मैच में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राय ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसमें मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल ने7 विकेट खोकर 142 रन बनाए।इसके जवाब में हैदराबाद पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 135 ही रन बना सकी और इस प्रकार मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल ने 7 रनों से यह मैच जीत लिया।
एक अन्य मैच में वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून ने यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहाली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहाली ने20 ओवरों में122 रन बनाए।इसके जवाब में यादवेंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली की टीम 81 रनों पर ऑल आउट हो गईऔर इस प्रकार यादवेंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली ने मैच 41 रनों से जीत लिया।
चौथा मैच सिंधिया स्कूल, ग्वालियर और संस्कार वैली स्कूल भोपाल के बीच था। सिंधिया स्कूल ने संस्कार वैली को 214 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें सिंधिया स्कूल के यशवर्धन ने160 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब मेंसंस्कार वाली की पूरी टीम 147 रनों पर ही बिखर गई। इस मैच को सिंधिया स्कूल ने 66 रनों से जीत लिया।पाँचवा मैच बी.के. बिरला इंटरनेशनल स्कूल, पुणे और यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला के बीच खेला गया । यदुवंत पब्लिक स्कूल पटियाला ने17.3 ओवर मेंअपने सभी विकेट होकर 88 रन बनाए। इसके जवाब में बी.के. बिरला इंटरनेशनल स्कूल की पूरी टीम 69 रनों पर आउट हो गईऔर इस तरह से पब्लिक स्कूल, पटियाला ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया।
छठा मैच पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा और यादवेंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली के बीच खेला गया।जिसमें पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा की टीम 47 रनों पर ढेर हो गई जिसके जवाब में यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहाली ने दो विकेट खोकर यह लक्ष्य पूरा कर लिया और इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया।
इस टूर्नामेंट का सातवां मैच यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला और बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के बीच खेला गया। प्रोग्रामयादव स्कूल पटियाला ने 20 ओवर में 60 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में बीपीएस पिलानी की पूरी टीम 75 रनों पर ही आउट हो गईऔर यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, पटियाला ने107 रनों से मैच जीत लिया।
आठवां मैच एमराल्ड इंटरनेशनल हाई स्कूल, इंदौरऔरलॉरेंस स्कूल, सनावर के बीच खेला गया।इसमेंएमराल्ड हाई स्कूल ने20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में लॉरेंस स्कूल, सनावर की पूरी टीम 70 रनों पर ही ढ़ेर हो गईऔर एमराल्ड इंटरनेशनल हाई स्कूल, इंदौर ने यह मैच 118 रनों से जीत लिया।
इस टूर्नामेंट का नौवाँ मैच मॉडर्न स्कूल, नई दिल्लीऔर दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम नई दिल्ली के बीच खेला गया। मॉडल स्कूल ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 109 रन बनाए इसके जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम की टीम 20 ओवरों में101 रन ही बना सकीऔर इस तरह से मॉडर्न स्कूल की टीमआठ विकेट से यह मैच जीत गई।