सकल ब्राहृाण का त्रिदिवसीय परशुराम प्रकटोत्सव 10 से

ग्वालियर। सकल ब्राहृाण महासमिति की बैठक ऊंट पुल पाटनकर बाजार पर संस्थापक डॉ. जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रकाश नारायण शर्मा, श्याम बाबू शर्मा, गिरिराज गुरु, अरविंद शुक्ला, डॉ. मुन्नालाल शर्मा, श्रीमती सरोज मिश्रा ने विचार व्यत किए।

डबरा में भार्गव ब्राहृाण समाज को एक करोड़ से अधिक का निजी मकान को दान कर साहसिक कार्य करने पर रमन प्रकाश चतुर्वेदी को ब्राहृाण रत्न सम्मान से अंगवस्त्र, श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अक्षय तृतीया पर 10 मई को भगवान परशुराम की कर्मस्थली जमदारा से लाया गया जल एवं गंगाजल से प्राचीन भगवान परशुराम परिवार मंदिर नई सडक़, परशुराम मंदिर रामकुई, भगवान परशुराम मंदिर घासमंडी मुरार पर सकल ब्राहृाण महासमिति द्वारा जलाभिषेक कर पूजन अर्चना की जाकर तिलक लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। साथ ही भगवान श्री परशुराम पालकी समिति द्वारा निकाली जाने वाली पालकी यात्रा में सभी समाजों के साथ वैदिक मंत्रोंच्चारण करते हुए शामिल होकर स्वागत किया जाएगा। 11 मई को दोपहर 12 बजे सौ से अधिक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करने वाले भागवताचार्यों को सकल ब्राहृाण महासमिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 12 मई को सायंकाल 5 बजे युवा पीढ़ी एवं मातृशक्ति विप्रजन को प्रेरित करने अनुरूद्व तिवारी द्वारा लिखित छाया मंदिर के संजय सिंह जादौन द्वारा निर्देशित महानाट्य परशुराम गाथा का मंचन होगा। जिसमें अतिथियों द्वारा रंगकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।

बैठक में प्रकाश नारायण शर्मा, डॉ. मुन्नालाल शर्मा, रवीन्द्र नाथ नायक, अरविंद शुक्ला, राजनारायण शुक्ला, मनोज त्रिपाठी, हेमन्त शर्मा, शम्भू बाजपेयी, श्यामबाबू शर्मा, अतुल कवीश्वर, शतेन्दु दीक्षित, राजेश चतुर्वेदी, रवि चतुर्वेदी, रेनू शर्मा, सरोज मिश्रा, नीतू शर्मा, संध्या तिवारी, रेखा चतुर्वेदी, सुधा दीक्षित, सुलेखा शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन रवीन्द्र नाथ नायक ने किया। आभार हेमंत एडिशन शर्मा ने किया।

Next Post

हादसे में एलएनआईपीई कर्मचारी की मौत के बाद चक्काजाम 

Sat Apr 27 , 2024
– रेसकोर्स रोड पर प्रभावित रहा यातायात ग्वालियर । साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे एक एलएनआईपीई के कर्मचारी को बुलट सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में एलएनआईपीई के कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद बुलट चालक डिवाइडर से जा टकराया और गंभीर […]

You May Like