लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी गांव की घटना
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 26 अप्रैल। लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी गांव में बारात में जयमालाके दौरान बाराती व घराती पक्ष में डांस में विपीन शाह के मंसा अनुसार गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें मारपीट में एक युवक की जान चली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गड़हरा गांव से गुरूवार को झलरी गांव में बारात गयी थी। बारात में बज रहे डीजे पर गाना बदलने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते जयमाला स्थल पर ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान विपीन कुमार शाह पिता भगवान दास शाह उम्र 23 वर्ष निवासी गड़हरा को किसी व्यक्ति ने सिर पर राड से हमला कर दिया। जिससे घायल विपीन कुमार शाह को जिला चिकित्साल ले जाया गया जहां से उसे सिंगरौली हास्पिटल फिर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाने के दौरान युवक की मौत हो गयी। लंघाडोल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।