स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 73 भक्तों और सेवादारों ने किया रक्तदान

संत निरंकारी मिशन शाखा सिंगरौली द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, राज्यमंत्री राधा सिंह ने रक्तदाताओं बढ़ाया हौसला

सिंगरौली : मानवता के मसीहा बाबा गुरुबचन सिंह की पावन स्मृति में आज दिन बुधवार 24 अप्रैल को पूरे देश में रक्तदान शिविरों के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ के लिए संत निरंकारी मिशन बैढऩ जिला सिंगरौली की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित रेडक्रॉस ब्लड सेंटर सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वैक्षिक रक्तदान शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन ढोटी, बैढऩ शाखा सिंगरौली में आयोजित किया गया ।

यह रक्तदान शिविर संत निरंकारी मिशन सिंगरौली के जिला संयोजक नरेश शाह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । मानवमात्र के कल्याणार्थ के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा संत निरंकारी मिशन शाखा सिंगरौली द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 73 भक्तों और सेवादारों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस शिविर में नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा द्वारा यह आश्वस्त किया गया अति शीघ्र ही जिला प्रशासन के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । तत्पश्चात राज्यमंत्री राधा सिंह द्वारा रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया गया एवं रक्तदाताओं को रक्तदान उपरांत प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया ।

संत निरंकारी मिशन की ओर से संजय चौरसिया संचालक, आकाश सिंह जायसवाल, राम शरण, कन्हैया प्रसाद सोनी, संतोष कुमार शाह, रामकेत प्रसाद, रामानंद विश्वकर्मा, सुशील कुमार साकेत, राम किशुन भारती, सुनीता देवी, मनोज कुमार गुप्ता, इत्यादि लोग द्वारा रक्तदान किया गया । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. डीके मिश्रा, डॉ. आरडी द्विवेदी प्रभारी ब्लड सेंटर, सुरेश गिरी, अमित राज, शिवेंद्र पाण्डेय, अमरदीप भरुका एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । ब्लड सेंटर सेवायुक्त जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, सुनीता शाह टेक्निशियन, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, रेशमा खातून, कृष्ण शाह एवं केंद्रीय कार्यालय से अरविंद विश्वकर्मा, खुला आश्रय गृह कोऑर्डिनेटर शिरीन, डीडीआरसी से श्यामबाबू यादव, अभिषेक गुप्ता अन्य लोगों द्वारा शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया ।

शिविर में तीन यूनिट दुर्लभ रक्त का संग्रहण भी किया गया
इस शिविर का शुभारंभ राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक रामनिवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर जिला सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जीएस नागेश तथा नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा, पूर्व विधायक राम लल्लू बैस, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एसडी सिंह एवं सुन्दर शाह के उपस्थित में संपन्न कराया गया।

Next Post

पूर्व विधायक रणवीर जाटव सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल

Thu Apr 25 , 2024
ग्वालियर: गोहद के पूर्व विधायक रणवीर जाटव आज दोपहर एक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Total 0 Shares Share 0 Tweet 0 Pin it 0 Share 0

You May Like