रविवार को डेड लाख भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे हजारों बगैर दर्शन के लोटे आस्था के चलते पांच पांच घंटे लाइन में चलते रहे 

ओंकारेश्वर

रविवार को ओंकारेश्वर में करीब डेढ़ लाख से भी अधिक भक्त दर्शन के लिए पहुंचे किंतु भीड़ अधिक होने के कारण हजारों भक्त बिना दर्शन के शिखर दर्शन करके ही लौट गए।

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का गर्भ ग्रह छोटा होने के कारण अधिक भक्त नहीं निकाल पाते हैं।

दिन भर में करीब 50-60 हजार भक्त ही दर्शन कर पाते हैं प्रातः 4:00 बजे मंदिर खुलने के साथ ही भक्तों की लाइन दोनों पुलों पर लग गई थी

सुबह 9:00 बजे के बाद भीड़ का दबाव बढ़ता चला गया और माध्यन्ह भोग के बाद तो लंबी लाइन लग गई मंदिर प्रशासन जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रशासन नर अच्छी व्यवस्था रखी किंतु भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्थाएं भी बोनी साबित होती रही

श्रद्धालु भक्तों की आस्था के आगे सभी व्यवस्था बोनी साबित हुई

लाइन में लग कर बड़े भाव के साथ भक्तों ने दर्शन किए

शीघ्र दर्शन बन्द ऱहै अनेक भक्त शीघ्र दर्शन की चाहत में इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दिए

भक्तों ने मांग की है कि वी आई पी शीघ्र दर्शन टिकट बंद नहीं किये जाना चाहिए

इस टिकट से मंदिर को भी आय होगी साथ ही शीघ्र वापस लौटने वाले भी टिकट लेकर दर्शन कर सकेंगे उनकी एक अलग से लाइन बना देना चाहिए

वी आई पी टिकट बंद होने से लाखों रुपए का नुकसान मंदिर टेस्ट को हो रहा है।

बसंत पंचमी रविवार को भी मनाई गई किंतु बसंत पंचमी सोमवार को भी है ओंकारेश्वर के आसपास के क्षेत्र में सामूहिक विवाह के आयोजन हुए मार्कंडेय संयास आश्रम में सोमवार 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर निशुल्क उपनयन संस्कार एवं सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा

Next Post

लोकमंगल और लोकरंजन के लिये लोकसंपृक्त साहित्य की शाश्वत आवश्यकता है : श्री हेमंत मुक्तिबोध

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विचार मंथन के नये संकल्प के साथ नर्मदा साहित्य मंथन के अहिल्या पर्व का समापन   विश्व संवाद केन्द्र मालवा द्वारा आयोजित नर्मदा साहित्य मंथन के चतुर्थ सोपान अहिल्या पर्व का समापन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह […]

You May Like

मनोरंजन