कोलकाता (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए मैच में अंपायर के फैसले के प्रति असहमति जाहिर करने लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। फुलटॉस गेंद पर आउट दिए जाने के बाद कोहली ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जतायी थी और बाउंड्री लाइन से बाहर आने के बाद गुस्सा भी जाहिर किया था।
कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आचार सहिंता के आर्टिकल 2.8 के लेवल 1 नियम को तोड़ने का दोषी पाया गया है। कोहली ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए रेफरी द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया है। लेवल के दोष के लिए मैच रेफरी का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होता है।
उल्लेखनीय है कि मैच में कोलकाता टीम ने आरसीबी को 223 रनों का लक्ष्य दिया था। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 7 बॉल पर 18 रन बना लिये थे इसी दौरान तीसरे ओवर की पहली गेंद हर्षित राणा ने कमर से ऊपर (बीमर) डाली, जिस पर कोहली ऑन साइड में शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंदबाज हर्षित के हाथों ही कैच आउट हुए।