नीदरलैंड की राजदूत ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन

अजमेर, (वार्ता) भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारीसा गेराडर्स ने शुक्रवार को अजमेर के मेयो कालेज मैदान पर अजमेर- केकड़ी जिले की फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनका उत्साहवर्धन किया।

अजमेर के प्रसिद्ध मेयो कालेज मैदान पर अजमेर की जन अधिकार समिति एवं मेयो कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैचों में अजमेर एवं केकड़ी के 450 फुटबॉल खिलाड़ी बालिकाएं भाग ले रही हैं।
नीदरलैंड का इस आयोजन को समर्थन प्राप्त है ।

अजमेर जन विकास समिति की डा. इंदिरा पंचोली ने बताया कि किंगडम आफ नीदरलैंड की एम्बेसडर मारीसा गेराडर्स ने खिलाड़ी बालिकाओं से मुलाकात करके खुशी जाहिर की और खिलाड़ी भी उनसे मुलाकात के लिये उतावले नजर आये।
उन्होंने बताया कि राजदूत मारीसा ने विश्वास व्यक्त किया कि – ‘नीदरलैंड और भारत साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का हल निकाल सकते हैं।

डा. पंचोली ने बताया कि मैडम मारीसा ने जन अधिकार समिति कार्यालय का भी दौरा किया और समिति की ओर से किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी भी ली ।

Next Post

टी 20 वर्ल्ड कप : भारत - दक्षिण अफ्रीका फाइनल आज

Sat Jun 29 , 2024
ख़िताब जीतने के लिए तैयार है भारतीय टीम Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like