
क्वालालंपुर 28 जनवरी (वार्ता) जी तृषा (नाबाद 110 रन/ तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने मंगलवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के सुपर सिक्स ग्रुप एक मुकाबले में स्कॉटलैंड को रिकार्ड 150 रनों से हरा दिया हैं।
209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सकी और पूरी टीम 14 ओवर में 58 रन के स्कोर पर सिमट गई। पिप्पा केली, एम्मा वाल्सिंघम ने (12-12) रन और पिप्पा स्प्राउल (11) रन बनाकर आउट हुई। नयमा शेख (10) रन बनाकर नाबाद रही। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने तीन ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिये । जी तृषा ने दो ओवर में छह रन देकर (तीन विकेट) और वैष्णवी शर्मा ने दो ओवर में पांच रन देकर (तीन विकेट) झटके। जी तृषा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
आज यहां स्कॉटलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की जी कमालिनी और जी तृषा की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की। 14वें ओवर में मैसी मैसीरा ने जी कमालिनी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जी कमालिनी ने 42 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (51) रन बनाये। जी तृषा ने 59 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 110) रनों की आतिशी पारी खेली। सनिका चलके (29) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट पर 208 का स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड की ओर से मैसी मैसीरा ने एक विकेट लिया।