आचार्य विद्यासागर के जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री ने बांटे गोसेवा पुरस्कार
जबलपुर: दयोदय तीर्थ तिलवारा में चातुर्मास कर रहे आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोसेवा पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे । यहां गोसेवा करने वाली संस्थाओं को पुरस्कार दिए गए।सागर जिले की आचार्य श्री विद्यासागर गौ संवर्धन संस्थान को 500000 का प्रथम सम्मान मंत्री के द्वारा भेंट किया गया अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि सरकार गौसंवर्धन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। समाज को भी गौसंवर्धन में सहयोग देना होगा।
सरकार और समाज मिलकर करेंगे गौसंरक्षण। गौग्रास के रूप में लोग ज़रूर करें कुछ न कुछ सहयोग। गौउत्पादों से गौशालाओं को स्वावलंबी बनाना भी ज़रूरी है। सीएम हाउस में रहते मैंने 2 गायों से बढ़ाकर रखीं 44 गाय। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी आए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भेड़ाघाट में बनाए गए हैलीपेड में पहुंचे।
इस दौरान पूर्व मंत्री मोती कश्यप, पूर्व विधायक प्रतिभा सिह, रानू तिवारी, आशीष दुबे सहित कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आइजी उमेश जोगा, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारियों ने अगवानी कर स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल दयाेदय तीर्थ पहुंचे। आचार्यश्री के जन्मदिन में शामिल होने के लिए उनके जन्म स्थान बेलगांव सहित मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से लगभग 80 लोग पहुंचे ।