अमेठी-रायबरेली की जनता का आभार जताने राहुल-प्रियंका पहुंचे रायबरेली

रायबरेली 11 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को उम्मीद की किरण दिखाने वाली अमेठी और रायबरेली की जनता का आभार व्यक्त करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार शाम यहां पहुंचे।

फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर दोनो वरिष्ठ नेताओं का स्वागत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पार्टी महासचिव अविनाश पांडे ने बुके देकर किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना के अलावा अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद थे।

वायुसेना की हवाई पट्टी पर उतरने के बाद दोनो नेता भुएमऊ गेस्ट हाउस के लिये रवाना हो गये जहां से वे अमेठी और रायबरेली की जनता का आभार व्यक्त करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में श्री राहुल गांधी रायबरेली से कांग्रेस सांसद के तौर पर निर्वाचित हुये हैं जबकि अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरीलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्मृति ईरानी को हराया है। इंडिया गठबंधन के तहत लड़ी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में छह सीटें जीती हैं जबकि 2019 में रायबरेली में सोनिया गांधी ही चुनाव जीत सकी थीं और राहुल गांधी को अमेठी सीट गंवानी पड़ी थी। इस बार श्री राहुल गांधी केरल के वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीते हैं हालांकि उन्होने वायनाड को छोड़कर रायबरेली का सांसद बनने का मन बनाया है।

Next Post

प्रधानमंत्री कार्यालय, नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया पृष्ठों पर नये चित्र

Tue Jun 11 , 2024
नयी दिल्ली, 11 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के प्रारंभ पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पहले ट्वीटर) पर प्रधानमंत्री कार्यालय के पृष्ठ के आवरण में बदलाव किये गये हैं और नये चित्र लगाये गये हैं। इसी तरह एक्स मंच पर श्री मोदी के व्यक्तिगत पृष्ठ @नरेन्द्रमोदी का […]

You May Like