ग्वालियर, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी परिसर में रहने वाले एक इंस्पेक्टर को लगभग एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख 24 हजार रूपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान इंस्पेक्टर को ठगों ने पहले 94 हजार रूपये वापस किए फिर 34 ट्रांजेक्शन कराए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को शाम को अबसार अहमद निवासी मउ उत्तर प्रदेश ने ठगी करने की रिपोर्ट कराई। इंस्पेक्टर से दो दिसंबर से 31 दिसंबर तक ठगों ने अलग अलग खातों में 34 बार रूपये ट्रांसफर कराए। इंस्पेक्टर का परिवार लखनऊ में रहता है और ठगों को रूपये ट्रांसफर करने के लिए अबसार अहमद तीन बार ट्रेन से लखनऊ भी गए। इस दौरान ठग उन्हें लगातार फोन कर किसी से बात संपर्क ना करने के लिए डराते भी रहे। एसएसपी धर्मवीर ने पूरा मामला डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिकरवार व एसआई धर्मेन्द्र शर्मा को सौंपा है।
उधर, अबसार के बेटे असरफ को लखनऊ स्थित परिजनों रिश्तेदारों से कुछ ही दिनों में 40 लाख रूपये से अधिक लेने पर संदेह हुआ था। बेटे ने जब अबसार से बात की तो उसने मनी लाड्रिग को लेकर मुंबई से फोन आने की जानकारी दी। इस पर बेटे ने दो जनवरी को ऑनलाइन शिकायत की और सोमवार को ग्वालियर आकर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिका