शाजापुर, 7 जनवरी. मंगलवार को जनसुनवाई में अपने बेटे की शिकायत करने आया पिता अधिकारियों को आवेदन देने के बाद अचानक बेहोश हो गया. बुजुर्ग को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया और एक अधिकारी के वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल रवाना किया गया. जनसुनवाई में 66 आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौसला निकुंज निवासी नंदा पिता गणपत के बड़े बेटे हरिनारायण ने अपने भाइयों और पिता की भूमि पर कब्जा कर लिया. सिंचाई के लिए ट्युबवेल से पानी भी नहीं लेने दे रहा. खेती के लिए अन्य किसानों को पानी बेच रहा है. घर का मकान भी बेच दिया. परेशान पिता जनसुनवाई में बेटे की शिकायत करने आए थे. जनसुनवाई में एडीएम को शिकायत करने के बाद वे बेहोश हो गए. जनसुनवाई से व्हील चेयर पर बाहर लाया गया और उन्हें अस्पताल भेजा. बुजुर्ग अब ठीक है. प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को गांव में भेजकर बुजुर्ग की शिकायत की जांच करने को कहा है. बुजुर्ग के तीन बेटे हरिनारायण, मुकेश और जितेन्द्र हैं. हरिनारायण सबसे बड़ा बेटा है और बुजुर्ग से अलग हो गया है. बुजुर्ग ने बड़े बेटे को पांच बीघा जमीन दी है. इसके अलावा शामिल की जमीन में से भी कुछ हिस्सा दे रखा है. हरिनारायण ने ट्यूबवेल पर कब्जा कर लिया और सिंचाई नहीं करने दे रहा है. बेटे के टेंशन में बुजुर्ग बेहोश हो गया. मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 66 आवेदन प्राप्त हुए. जनसुनवाई अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले ने की. इस दौरान जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.