कार के गुप्त चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे शराब

आबकारी विभाग की अवैध शराब परिवहन करने वालों कार्रवाई

सात लाख रूपये से अधिक कीमत की शराब और वाहन जब्त

इंदौर: इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर राऊ चौराहा के पास मारुति कार क्र. जीजे-05 -जेए- 7747 को रोककर तलाशी ली. प्रथम दृष्टया कार खाली दिखी. परंतु सटीक सूचना होने से आबकारी अधिकारियों द्वारा जब सीट और बंफर को खोलकर छानबीन की गई तो कार में बने गुप्त चेंबर में बकार्डी लेमन रम की 48 बोतलें, ब्लैक एन्ड व्हाइट स्काच के 100 हिब्स पैक पाव, सिमरन आफ वोडका के 100 हिब्स पैक पाव, अमेरिकन प्राईड व्हीस्की के 200 हिब्स पैक पेट पाव कुल 12 पेटी हाईरेन्ज विदेशी मदिरा बरामद हुई.

मौके से गुजरात के आदतन तस्कर भाटूभाई शिन्डाबदद्रा पिता मेरामन भाई निवासी जूनागढ, गुजरात को गिरिफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर शराब तस्कर को जेल भेजा गया. प्रकरण की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक वृत मालवा मिल ‘ब’ मनोहर खरे द्बारा की जा रही है। जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 7 लाख 25 हजार रूपये है. आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है.

Next Post

14 कंपनियों के साथ 6,500 का फोर्स को सुरक्षा का जिम्मा

Fri Apr 19 , 2024
 2139 में से 491 मतदान केन्द्र क्रिटिकल जबलपुर: मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर एवं देहात में 28 नाकेबंदी प्वाईट लगाये गये है जहां लगातार शहर में प्रवेश करने वाले वाहनो चैकिंग की जा रही है। जिले में पदस्थ लगभग 3000 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा 14 […]

You May Like