जेसीआइ की नेशनल चेयरपर्सन बनी ग्वालियर की अंजली

ग्वालियर। हैदराबाद में आयोजित नेशनल कन्वेंशन में ग्वालियर की अंजली गुप्ता बत्रा को वर्ष 2025 के लिए जेएसी-जेसीआइ इंडिया की नेशनल चेयरपर्सन के रूप में मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समारोह में अंजली को शपथ दिलाई गई। वर्ष 2024 के नेशनल चेयरमैन जेएफएस आर अनबर्गण ने अंजली को कालर पहनाकर और पदभार सौंपकर संगठन की अगुवाई की जिम्मेदारी दी। अपने नेतृत्व की शुरुआत में अंजली ने नेशनल गवर्निंग बोर्ड को शपथ दिलाई। इस बोर्ड में 28 जोन चेयरमैन, पांच नेशनल वाइस चेयरमैन, पांच नेशनल डायरेक्टर, सात नेशनल कोआर्डिनेटर शामिल थे। इस आयोजन में ग्वालियर से 60 लोगों ने भागीदारी की।

इस अवसर पर संदीप अग्रवाल, आनंद मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, केशव वैश्य, नरेंद्र अग्रवाल, संजीव निगोतिया, प्रकाश लोकवानी, मनोज चौरसिया, दीपक बत्रा, रजनीश नीखरा, अजीत गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, संदीप जैन, राकेश अग्रवाल, हरीश पाल आदि मौजूद रहे।

Next Post

नगर निगम की कार्रवाई में 10 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2500 का स्पॉट फाइन का की गई कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप नवभारत न्यूज सिंगरौली 2 जनवरी। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के सिंगरौली इकाई और नगर पालिक निगम सिंगरौली के संयुक्त छापेमारी कार्यवाही में बैढ़न जोन अंतर्गत बाजार […]

You May Like

मनोरंजन