फर्जीवाड़े के मामले में फरार है क्षेत्र का बड़ा ज्वैलर्स
शक्तिनगर: दबिश पर फर्जीवाड़े का आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा। आरोपी के परिजन भी भूमिगत हो गए हैं। इस मामले में पुलिस आरोपी के लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। मामला ऊर्जांचल के बड़े ज्वैलर्स से जुड़ा है।मोहन चंद की एनटीपीसी के मुख्य शापिंग सेंटर में मां सरस्वती ज्वैलर्स के नाम से बड़ा प्रतिष्ठान है। इस प्रतिष्ठान का कारोबार करोड़ों में है। मालिक मोहन चंद की मई 2021 के कोरोना काल में मौत हो गई।
इसके बाद प्रतिष्ठान की देखरेख करने वाले मोहन चंद के बड़े भाई विमल चंद ने खेल शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी मीरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने 1 फरवरी 2024 को धोखाधड़ी, दस्तावेजों में फर्जीवाड़े सहित विभिन्न धाराओं में मृतक के भाई व मीरा देवी के जेठ विमल चंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद से विमल पुलिस को गच्चा दे रहा है। आरोप तो यह भी है कि पैसे सब मैनेज होता आया। इस बीच अब पुलिस का दबाव बढ़ा तो आरोपी व उसके परिजन भूमिगत हो गए हैं। बीते दो दिनों में पुलिस ने आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दिया। लेकिन वह हाथ नहीं लगा। परिजन भी गायब है। शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है