वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा

अहमदाबाद, (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (‘वीआई’) का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा।

कंपनी की ओर से मंगलवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार कंपनी का एफपीओ 18 अप्रैल गुरुवार को खुलेगा और 22 अप्रैल सोमवार को बंद होगा।

इसमें कुल ऑफर साइज़ में 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।
ऑफर का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
बोली न्यूनतम 1298 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1298 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है।
एंकर निवेशक बोली की तारीख 16 अप्रैल मंगलवार होगी।

कंपनी इक्विटी शेयरों के नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग इन कार्यों की फंडिंग के लिए करने का प्रस्ताव करती है जिसमें अपने नेटवर्क बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 12,750 करोड़ रुपये से उपकरणों की खरीद, जिसमें नई 4जी साइटें स्थापित करना शामिल है।

मौजूदा 4जी साइटों और नई 4जी साइटों की क्षमता का विस्तार करना और नई 5जी साइटों की स्थापना करना तथा दूरसंचार विभाग को स्पेक्ट्रम के लिए कुछ आस्थगित भुगतान और उस पर जीएसटी की राशि 2175 करोड़ और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए शामिल है।

Next Post

मध्यप्रदेश में 117 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कार्रवाई में अब तक 117 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जप्त हुई है। मुख्य निर्वाचन […]

You May Like

मनोरंजन