ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री ने अपने भ्राता देवेंद्र सिंह तोमर की स्मृति में पाताली हनुमान से कांचमील तक सफाई अभियान चलाया और ग्रीन रोड बनाने का संकल्प लिया।ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने इस दौरान देखा कि पेड़ों पर काफी धूल जमी हुई है। धूल को हटाने के लिए पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया। ऊर्जा मंत्री ने स्थानीय नागरिकों की सहायता से क्षेत्र में सफाई बनाए रखने और कचरा डस्टबिन में डालने की अपील की।
ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम और जिला प्रशासन व स्थानीय नागरिको के सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने का संकल्प लिया ताकि स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण बनाया जा सके। ऊर्जा मंत्री ने अपील की कि इस अभिनव पहल को सफल बनाएं और अपने क्षेत्र को स्वच्छता और हरियाली का उदाहरण बनाएं।