नवभारत न्यूज
खंडवा। थाना मूंदी पुलिस ने नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है,इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 230/24 धारा 363,366,376(2)(एन)आईपीसी एवं 5रु/6 पक्सो एक्ट के अपह्रता नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 18/05/24 को फरियादिया द्वारा उसकी नाबालिग लडक़ी के अपहरण होने पर थाना मूंदी में अपराध क्रमांक 230/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण का संदेही आरोपी मंगतू अपर्हता को लेकर अपने घर छापरा थाना सनावद जिला खरगोन आ रहा है।
एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के नेतृत्व में निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया थाना प्रभारी मूंदी ,उनि उमेश कुमार लाखरे,आर. 562 नीरज जयंत की टीम गठित कर भेजा गया।
उक्त टीम द्वारा अपह्रता नाबालिग बालिका को आरोपी मंगतू के कब्जे से बरामद कर तथा आरोपी को हिरासत मे लिया गया। अपह्रता के कथन अनुसार धारा 366,376(2)(एन) भादवि एवं 5रु /6 क्क.्र. का ईजाफा कर आरोपी मंगतू पिता कडवा जाति निहाल उम्र 21 साल नि.छापरा थाना सनावद जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा 3000 रू.के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। आरोपी को न्यायालय खण्डवा में पेश किया गया,जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका
एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, उनि उमेश कुमार लाखरे, आर. 562 नीरज जयंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।