नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने मोदी से की फोन पर बात

नयी दिल्ली 18 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ के साथ बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत की।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत और नीदरलैंड के बीच विश्वास तथा मूल्यों पर आधारित साझेदारी पर जोर दिया, जो लोकतंत्र और कानून के शासन के साझा मूल्यों पर आधारित है।

दोनों नेताओं ने जल, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने तथा व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, नवाचार, स्वच्छ हाइड्रोजन और सेमीकंडक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक आयाम प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों नेताओं ने लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने तथा शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में आदान-प्रदान पर भी जोर दिया।

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा शांति, सुरक्षा, सहयोग और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर भी सहमति व्यक्त की।

Next Post

भाजपा ने बाबा साहब के सपनों को वास्तविकता में बदला : योगी

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 18 दिसंबर (वार्ता) लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े मामलों पर विपक्ष और कांग्रेस पर प्रहार करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहब के सपनो को वास्तविकता में बदला है। श्री […]

You May Like

मनोरंजन