पिपलानी में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर के साथ लूटपाट 

बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश ने की वारदात

आधी रात को बाबूलाल गौर कालेज के पास हुई घटना

भोपाल, 18 दिसंबर. राजधानी के गुंडे और बदमाश पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. पिपलानी इलाके में बीती रात बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के साथ लूटपाट कर दी. आधी रात को बाबूलाल गौर कालेज चौराहे के पास बदमाशों ने इंजीनियर को घेर लिया और मोबाइल फोन, पर्स तथा बैग छीनकर भाग निकले. इसके पहले स्कूटर सवार लुटेरों ने कोहेफिजा में एक बुजुर्ग और एक युवती का मोबाइल फोन छीन लिया था. जानकारी के अनुसार रजनीश चौहान (42) सुरभी वैष्ण धाम, नियर रीगल टाउन अवधपुरी में रहते हैं. वह भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं और वर्तमान में इटारसी में पदस्थ हैं. मंगलवार रात वह इटारसी से ड्यूटी करने के बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतरे. उसके बाद रात करीब साढ़े बारह बजे अपनी मोटर सायकिल लेकर अवधपुरी स्थित घर जाने के लिए निकले. रजनीश जैसे ही महात्मा गांधी चौराहा पिपलानी स्थित बाबूलाल गौर कालेज के पास पहुंचे, वैसे ही पीछे से दो मोटर सायकिलों पर आ रहे आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. रजनीश कुछ समझ पाते, उसके पहले ही बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन, पर्स और कंधे पर टंगा बैग छीन लिया. इसके बाद सभी बदमाश बाइकों पर बैठकर वहां से भाग निकले. घटना के समय रजनीश इतना ज्यादा घबरा गए गए कि वह बदमाशों की बाइक के नंबर नहीं देख पाए. लूटे गए बैग के अंदर मोबाईल चार्जर, आधार कार्ड, रेलवे का आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर साईकल का आरसी कार्ड तथा पर्स नकद रुपये रखे हुए थे. घटना के समय रात ज्यादा होने और डर के कारण वह अपने घर चले गए. बुधवार की सुबह उन्होंने पिपलानी थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Next Post

चौथे माह की शिकायत, बारहवें माह में एफआईआर दर्ज

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ज्वेलर्स दुकान में घुसकर मारपीट-तोडफ़ोड़, सीसीटीव्ही फुटेज फिर भी कायमी में लगा दिए महीनों जबलपुर। पुलिस थानों में शिकायतें सबूत होने के बाद भी धूल खाती हैं जिसकी बानगी विजय नगर थाने में देखने को मिली। दरअसल […]

You May Like