खरीदी केन्द्रो में रखी धान, मिलर्स नही कर रहे धान का उठाव-परिवहन

अनुबंध के बाद भी उठाव में रूचि नही, कई मिलरो ने नही किया अनुबंध, शासन की नीति से मिलर असंतुष्ट

नवभारत न्यूज

रीवा, 18 दिसम्बर, जिले में धान की खरीदी तमाम अव्यवस्थाओं के बीच हो रही है. लेकिन धान का उठाव परिवहन न होने के कारण खरीदी केन्द्रो में खुले आसमान के नीचे धान पड़ी हुई है. जिसके कारण खरीदी भी प्रभावित हो रही है.

दरअसल राइस मिलर्स धान का उठाव नही कर रहे है. शासन ने जो नियम बनाए है उसके पक्ष में नही है. 60 से 65 मिलर्स है जिसमें आधे मिलरो ने अनुबंध तो कर लिया है लेकिन उठाव बहुत धीमी गति से कर रहे है और कुछ मिलर्स कर ही नही रहे है. जिसके कारण धान केन्द्रो में डम्प है और शेष मिलर्स अनुबंध नही कर रहे है. शासन ने नियम बनाया है कि 70 फीसदी चावल एफसीआई को देना होगा और 30 फीसदी नान को, जिसके पक्ष में मिलर नही है और यही वजह है कि न तो अनुबंध कर रहे और न ही उठाव. जो केन्द्र वेयर हाउस या गोदाम के नजदीक है वहा पर उठाव की स्थित ठीक है. लेकिन लम्बी दूरी वाली केन्द्रो में धान का परिवहन नही हो रहा है. जिले भर में धान खरीदी को लेकर 93 खरीदी केन्द्र बनाए गए है. जहा पर किसान अपनी धान समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये पहुंच रहे है. इस बार 65403 किसानो ने पंजीयन कराया है और 2 दिसम्बर से धान खरीदी शुरू है. तमाम खरीदी केन्द्रो में अव्यवस्था व्याप्त है, लगातार कलेक्टर से लेकर एसडीएम तक निरीक्षण कर रहे है. जहा पर अव्यवस्था मिल रही है. कई समिति प्रबंधक और गोदाम प्रभारियों को नोटिस भी मिल चुकी है. उसके बाद भी सुधार देखने को नही मिल रहा है. इस बार जिले में 4.11 लाख एमटी धान खरीदी का लक्ष्य दिया गया है. जितनी धान अभी तक बेची जा चुकी है उसका भुगतान किसानो को नही हुआ है. दरअसल इस बार भुगतान किसानो को समय पर नही हो रहा है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद किसानो के खाते में पैसे नही पहुंच रहे है. हजारो किसान ऐसे है जिनके खाते में अभी तक राशि नही पहुंची है. खरीदी केन्द्रो में अव्यवस्था का यह आलम है कि उठाव न होने से पैर रखने तक की जगह नही है और समय पर तौल नही हो रही है न ही पानी, छाया एवं अलाव की व्यवस्था की गई है. किसानो को खुले आसमान के नीचे रूकना पड़ रहा है जो किसान स्लाट बुक कर रहे है उनकी भी खरीदी समय पर नही हो रही है. कई जगह समिति प्रबंधक एवं गोदाम प्रभारियों की लापरवाही सामने आई है. लगातार नोटिस देने एवं वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही हो रही है, उसके बाद भी कोई सुधार नही हो रहा है. लक्ष्मणपुर में निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र में तौल में गड़बड़ी मिली थी जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की थी. इस तरह की लापरवाही कई केन्द्रो में हो रही है.

नए प्रबंधक पीयूष माली ने किया पदभार ग्रहण

जिले में धान खरीदी की अव्यवस्था को देखते हुए शासन द्वारा जिला प्रबंधक नान अशोक सिंह राजपूत को हटा दिया गया और रीवा कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के कार्य पर रखा गया है और नया प्रबंधक पीयूष माली को बनाया गया है जो कि अभी जिला प्रबंधक नान बालाघाट में पदस्थ है उनको स्थानान्तरित कर जिला प्रबंधक रीवा पदस्थ किया गया है. पीयूष माली ने बुधवार को रीवा पहुंचकर कार्यभार भी सम्भाल लिया है.

Next Post

सोने के भाव में तेजी

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 18 दिसंबर (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना मजबूती लिए बताई गई। आज चांदी सिक्का स्थिर रहा। विदेशी बाजार में सोना 2647 डालर व चांदी 3042 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के […]

You May Like