महाराणा के बारे में अनसुनी कहानी उनके वंशज लक्ष्यराजजी की जुबानी

नवभारत न्यूज़,खंडवा।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह ने खंडवा में कहा कि चेतक के अलावा महाराणा के पास रामप्रसाद नाम का आज्ञाकारी हाथी भी था। वह महाराणा प्रताप के लिए जान तक देने को हाजिर रहता था।
आक्रमणकारियों ने रामप्रसाद को बंदी बना लिया। महाराणा भी उसे छुड़ाने के लिए संघर्ष और युद्ध तक के लिए तैयार हो गए।
आक्रमणकारी रामप्रसाद को अच्छी नस्ल का हाथी समझकर अपनी सेना में शामिल करना चाहते थे। बंदी बनाने के बाद रामप्रसाद ने अंतिम समय तक जरा सा भी आहार नहीं लिया और प्राण त्याग दिए ।
लक्ष्यराज सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप के लिए उनके पालतू पशु भी अपनी कुर्बानी देने को आतुर रहते थे ।आक्रमणकारियों को उसे वक्त आभास हो गया था, कि जब महाराणा के पशु भी उनसे इतना प्रेम करते हैं। तो फिर ,इंसानों को अपने दल में शामिल करने का वे सोच भी नहीं सकते। आधे परास्त तो मुगल यही सोचकर हो गए थे।

Next Post

उज्जैन में देश के पहले डीप टेक रिसर्च डिस्कवरी कैंपस के लिए 237 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिपरिषद की बैठक हुयी, जिसमें उज्जैन में देश के पहले डीप टेक रिसर्च डिस्कवरी कैंपस की स्थापना के लिए 237 करोड़ रुपए […]

You May Like