ग्वालियर। लोकसभा में संविधान के विषय पर गत दो दिनों तक चली बहस के दौरान केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू द्वारा कांग्रेस पर लगाए गये आरोप कि डा बाबा साहेब अम्बेडकर को कांग्रेस ने उनका बाजिव हक और सम्मान नहीं दिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपीलाल भारतीय ने कहा कि भाजपा वाले हमेशा आरोप लगाते रहते है।
वरिष्ठ नेता भारतीय ने कहा कि डा अम्बेडकर को बाजिव हक और सम्मान नहीं दिया कहना पूर्णतः गलत एवं निराधार है जबकि सच्चाई यह है कि संविधान निर्माण में कांग्रेस के कई स्वतंत्रता सैनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका को नकार कर कांग्रेस ने डा अम्बेडकर को संविधान निर्माता का सम्मान दिया ।
भारतीय ने कहा कि अगर कांग्रेस अपने ही नेताओं महात्मा गांधी , पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाबू जगजीवन राम, डा राजेन्द्र प्रसाद आदि सैनानियों की संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को नकार कर डा अंम्बेडकर को संविधान निर्माता का सम्मान नहीं दिया होता तो उनहें भारत रत्न अवार्ड भी नहीं मिलता। भारतीय ने कहा कि डा अम्बेडकर कांग्रेस के सदस्य न होकर भी कांग्रेस में डा संविधान सभा का सदस्य बनवाया । और उन्हें संविधान सभा की दूसरी प्रारूप् समिति का अध्यक्ष भी बनवाया और उन्हे कानून मंत्री भी बनवाया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू के बयान को असत्य और निराधार बताया है।