दतिया: पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आज सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड पर जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का आयोजन पुलिस कर्मियों में अनुशासन एवं उनका फिटनेस व मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। परेड में आरक्षक से लेकर निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने हिस्सा लेकर कदम ताल किया।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया। फिर फिटनेश को लेकर चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव, आरआई सौरभ तिवारी समेत ढाई सौ पुलिस अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।