पानसेमल
पानसेमल।श्री अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय में जागरूकता अभियान के तहत सायबर फ्रॉड और अन्य अपराधो को लेकर विद्यार्थियो को थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने जागरूक किया।वर्तमान समय में किस प्रकार से सायबर ठग नए तरीकों से उपस्थित विद्यार्थियो और स्टाफ को जानकारी देते हुए बैंक संबंधी जानकारी या ओटीपी किसी से शेयर नही करने को कहा साथ ही लॉटरी या किसी प्रकार के प्रलोभन में नही आने तथा अनजान फोन,मेल आदि का जवाब नहीं देने की जानकारी दी। छात्रा कविता आहिरे, निर्मला बरडे की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ निशा वास्कले ने अभी अपने अनुभव छात्रों से साझा किए।आभार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुनील बागले ने कहा कि यदि हमारे साथ किसी प्रकार का अपराध होता है तो तुरंत पुलिस थाने में सूचित करें और परेशानियों से बचें।कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी पानसेमल मंशाराम वगेन संस्था प्राचार्य डॉ. बी एस मुजाल्दा,डॉ आकाश गाडगे,डॉ रविंद्र पवार,वंदना यादव,रितुराज राठौड़,संतोष चौहान,आशीष जाधव,सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।