शराब के पैसे मांगे, फिर दो भाइयों को मार दी गोली

ग्वालियर: शराब के लिए पैसे मांगने पर मना करने पर दो भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट और गोली चलाने की घटना हुई. पुलिस ने आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के थाटीपुर के सिद्धेश्वर नगर में रहने वाले कालू कुशवाहा अपने छोटे भाई निखिल कुशवाहा के साथ सिटी सेंटर किसी काम से जा रहे थे. मरघट के पास उनका रास्ता राजा उर्फ महाकाल, अजय सखवार, सोनू प्रजापति, छोटू प्रजापति और उनके साथियों ने रोक लिया.

आरोपियों ने भाइयों से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने गोली चला दी जिसमें निखिल के हाथ में गोली लग गई.गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई. इस बीच आरोपी निखिल को उठाकर अपने घर ले गए और वहां बंद करके उसकी बुरी तरह पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी निखिल को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और राजा, अजय, सोनू, छोटू प्रजापति और राजा की माँ कुसुमलता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया.

Next Post

रादुविवि में सात बिन्दुओं पर जांच करने रीवा से आ रही टीम

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस हफ्ते ही पहुंच सकती है टीम,  उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर होगी अनियमितता की जांच जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की शिकायतेंं प्राप्त होने पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के […]

You May Like